ETV Bharat / state

चित्रकूट: 15 जनवरी से लापता सपा नेता का शव बरुआ बांध पर बरामद - sp lead dead body

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आठवें दिन सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध में तैरता मिला. पुलिस का कहना है कि पत्नी का शव ठिकाने लगाते समय नाव पलटने से इसकी भी मौत हो गई थी.

ETV Bharat
सपा नेता का शव बरुआ बांध पर बरामद हुआ.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:57 AM IST

चित्रकूट: जिले में 15 फरवरी से लापता सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध में तैरता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार भरत अपनी पत्नी मीनू उर्फ नविता की हत्या कर शव ठिकाने लगाने बांध पर आया था. इस दौरान शव पानी में डालते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई और पानी में डूब गई. इसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी में डूब गए थे. रामसेवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया, लेकिन भरत दिवाकर डूब गया.

इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन से गिरी छात्राएं एक की मौके पर मौत दूसरी गंभीर अवस्था में रेफर

आठवें दिन मिली सपा नेता की लाश
रामसेवक के बताने के अनुसार नविता का शव 17 फरवरी को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बावजूद भरत का शव ढूंढने में नाकाम रही थी. 20 जनवरी को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर वापस लौट गई थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि बुधवार को आठवें दिन भरत दिवाकर का शव बरामद हुआ है. उसके पास से गाड़ी की चाभी, मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

चित्रकूट: जिले में 15 फरवरी से लापता सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध में तैरता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार भरत अपनी पत्नी मीनू उर्फ नविता की हत्या कर शव ठिकाने लगाने बांध पर आया था. इस दौरान शव पानी में डालते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई और पानी में डूब गई. इसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी में डूब गए थे. रामसेवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया, लेकिन भरत दिवाकर डूब गया.

इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन से गिरी छात्राएं एक की मौके पर मौत दूसरी गंभीर अवस्था में रेफर

आठवें दिन मिली सपा नेता की लाश
रामसेवक के बताने के अनुसार नविता का शव 17 फरवरी को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बावजूद भरत का शव ढूंढने में नाकाम रही थी. 20 जनवरी को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर वापस लौट गई थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि बुधवार को आठवें दिन भरत दिवाकर का शव बरामद हुआ है. उसके पास से गाड़ी की चाभी, मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

Intro:स में मिली लाश रहस्मय में तरीके से मिली लाश पिछले 6 दिनों से एसडीआरएफ की टीम शव ढूंढने में बांधने कर रही थी भारी मशक्कत शव न को मिलने के बाद20 जनवरी को एसडीआरएफ की टीम वापस खाली हाथ लौटी थी पुलिस की थ्योरी के अनुसार भरत दिवाकर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव ठिकाने लगाने बांध में आया था नाव पलटने के बाद उसकी भी डूब कर मौत हो गई।


Body: में मिली लाश रहस्मय में तरीके से मिली लाश पिछले 6 दिनों से एसडीआरएफ की टीम शव ढूंढने में बांधने कर रही थी भारी मशक्कत शव न को मिलने के बाद20 जनवरी को एसडीआरएफ की टीम वापस खाली हाथ लौटी थी पुलिस की थ्योरी के अनुसार भरत दिवाकर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव ठिकाने लगाने बांध में आया था नाव पलटने के बाद उसकी भी डूब कर मौत हो गई।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.