चित्रकूट: जिले में 15 फरवरी से लापता सपा नेता भरत दिवाकर का शव बरुआ बांध में तैरता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार भरत अपनी पत्नी मीनू उर्फ नविता की हत्या कर शव ठिकाने लगाने बांध पर आया था. इस दौरान शव पानी में डालते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई और पानी में डूब गई. इसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी में डूब गए थे. रामसेवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया, लेकिन भरत दिवाकर डूब गया.
इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन से गिरी छात्राएं एक की मौके पर मौत दूसरी गंभीर अवस्था में रेफर
आठवें दिन मिली सपा नेता की लाश
रामसेवक के बताने के अनुसार नविता का शव 17 फरवरी को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बावजूद भरत का शव ढूंढने में नाकाम रही थी. 20 जनवरी को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर वापस लौट गई थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि बुधवार को आठवें दिन भरत दिवाकर का शव बरामद हुआ है. उसके पास से गाड़ी की चाभी, मोबाइल और एक हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.