चित्रकूट : मानिकपुर कस्बे के शिव नगर में फरोज अहमद नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को फ़ोन से सूचना दी कि उसके पास भोजन बनाने के लिए राशन खत्म हो चुका है. इसके बाद मानिकपुर पुलिस ने उसे आटा, दाल, चावल, तेल इत्यादि राशन की सामग्री दी, जिसका फरोज ने शुक्रिया अदा किया.
रेलवे स्टेशन में बैंडरिंग करके 100 से 200 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले फिरोज अहमद का लॉकडाउन के दौरान राशन खत्म हो गया. इसके बाद फरोज ने पुलिस को फोन लगाया और बताया कि उसके पास राशन समाप्त हो चुका है, जिस पर मौके पर पहुंची थाना मानिकपुर पुलिस ने उसे आटा दाल चावल तेल इत्यादि राशन की सामग्री दी.
चित्रकूट में कई ऐसे लोग रहते हैं जो कि बाहर के प्रांतों में रहकर अपने और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन होने के बाद अपने घर पहुंचे कई गरीबों के पास अब राशन खत्म हो चुका है.