चित्रकूट: रंजिश के चलते मंदिर में पूजा करते वक्त एक युवक की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बुधवार को चित्रकूट पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
मऊ थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में सुशील गौतम नाम के युवक की मंदिर में पूजा करते वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. इस मामल में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. बीते बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी लक्षमीनारायन और गोलू को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए इस घटना में पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.