चित्रकूट: जिले के भरतकूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 29 फरवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल में भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के मुखिया जब से योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से यूपी की तस्वीर बदल गई है. पूर्ववर्ती सरकारों ने यहां कोई विकास नहीं किया है.
चित्रकूट के भरतकूप में प्रधानमंत्री मोदी के 29 फरवरी की प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने यूपी सरकार कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से सीएम योगी प्रदेश के मुखिया बने हैं, तब सेव यूपी की तस्वीर बदल गई है नहीं तो अन्य सरकारों के समय में बुंदेलखंड का कोई विकास नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के आने से यहां विकास की सौगात बरसेगी और बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी. नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने भरतकूप में कार्यक्रम स्थल में भूमि पूजन किया. वह चित्रकूट के प्रभारी मंत्री हैं और प्रधानमंत्री के दौरे तक चित्रकूट में रहकर तैयारियां देखेंगे.
ये भी पढ़ें- चित्रकूट: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण