चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा से उपचुनाव में विधायक चुने गए भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि नेहरू 'पंडित' कैसे लिखते थे, ईश्वर ही जानें. उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू को तथाकथित पंडित करार दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
जवाहरलाल नेहरू के पंडित शब्द पर उठाए सवाल
विधायक आनंद शुक्ला तय कार्यक्रम के मुताबिक कार्यालय पहुंचकर जनता दरबार में जन सुनवाई करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में सीएए के संबंध में कार्यकर्ता और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून आज का नहीं है, बल्कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से चला आ रहा है. 'पंडित' शब्द पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि आखिर नेहरू पंडित यह कैसे लिखे थे, यह तो ईश्वर ही जानें.