चित्रकूट: चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में अज्ञात कारणों के चलते एक दलित किशोरी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसके पूर्व बीते 15 जनवरी, 2022 को भी एक दलित किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. ऐसे में यहां एक माह के भीतर दो नाबालिग दलित किशोरियों के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से कस्बे में सनसनी फैल गई है. दरअसल, यह मामला मानिकपुर नगर थाना क्षेत्र के एक वार्ड का है, जहां पर अज्ञात कारणों के चलते घर में अकेली किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतिका की मां ने बताया कि वह फेरी लगाने के लिए ट्रेन से मानिकपुर कस्बे से बाहर गई हुई थी और जब वह वापस लौटी तो किशोरी फांसी पर लटकी मिली.
वहीं, उसकी छोटी बेटी जो किशोरी के साथ घर में रहती थी, वो भी घटना के दौरान बाहर खेलने गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल मेभ दिया है. बता दें कि मृतिका की दो बड़ी शादीशुदा बहन और एक छोटी बहन के अलावा एक भाई है. जानकारी के मुताबिक मृतिका का भाई कामकाज के कारण बाहर महानगर में रहता है और पिता 6 वर्ष पूर्व उन्हें छोड़कर कही चले गए हैं. वहीं, मां ट्रेनों में फेरी लगाकर किसी तरह से घर चलाती है.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: 2 माह बाद मिला लापता लड़की का शव, लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सस्पेंड
गौरतलब है कि इसके पूर्व बीते 15 जनवरी, 2022 को मानिकपुर के एक वार्ड की दलित नाबालिग किशोरी ने पड़ोसी के कुकृत्य करने पर घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जब कि किशोरी ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी की थी. लगातार एक माह के भीतर दो दलित नाबालिग किशोरियों की आत्महत्या के मामले से जहां लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है तो वहीं लोग दोनों घटनाओं में समानताएं बता रहे हैं. जबकि दोनों मृतिक दलित किशोरी एक ही समाज से संबंधित हैं और दोनों ही किशोरी बेहद गरीब परिवारों से संबंध रखती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप