बुलंदशहरः जिले में एक गुड़िया नाम की महिला ने अपने प्रेमी दुर्गेश के साथ मिलकर 15 महीने के बच्चे की हत्या कर दी. मामला कोतवाली के डिबाई क्षेत्र का है. जहां रहीमकोट गांव में एक 15 महीने के मासूम सागर की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को छत पर छिपा दिया गया. जानकारी के अनुसार आरोपी महिला गुड़िया का मृतक के परिजनों से आपसी विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
खेलते हुए पड़ोस के घर पहुंच गया था बच्चा
बीते रविवार शाम के वक्त बालक खेलते हुए पड़ोस में रहने वाली गुड़िया नाम की महिला के घर पहुंच गया. काफी देर तक जब सागर नाम के बच्चे का कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद सोमवार को पड़ोसी गुड़िया की छत पर बच्चे का शव मिला.
जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गुड़िया और उसके प्रेमी दुर्गेश को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला गुड़िया ने बालक के हत्या करने की बात कबूल की.
हत्यारोपी गुड़िया का पति रहता है बाहर
मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी महिला गुड़िया का पति घर से बाहर कहीं रहता है. महिला गुड़िया का गांव के ही एक युवक दुर्गेश के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. दुर्गेश का अक्सर गुड़िया के घर आना-जाना रहता है.
दोनों परिवारों में चल रहा था आपसी विवाद
जिले के कोतवाली डिबाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 15 माह के बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्यारोपी महिला गुड़िया का मृतक सागर के परिजनों के साथ आपसी विवाद है. दोनों परिवारों में छोटी-छोटी बात पर अक्सर नोकझोंक होती थी. मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
कोतवाली डिबाई क्षेत्र के रहीमकोट गांव में एक 15 माह के बच्चे की हत्या कर दी गई. बच्चे का नाम सागर है, बच्चा खेलते हुए पड़ोस में रहने वाली एक गुड़िया नाम की महिला घर पहुंच गया था. बच्चे का गला दबाया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी गुड़िया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का शव छत पर छिपा दिया.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी