बुलंदशहर: जिला पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से दस चोरी की बाइक बरामद की गई हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे और गैर राज्य में बेच देते थे. इस बात को अभियुक्तों स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
जिन सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से सुभाष, अजय, टिंकू, अजीत, नरेश, रवि कुमार और देशराज सिंह हैं. सभी को जेल भेजा जा रहा है.