बुलंदशहर: ककोड़ थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. दरअसल, वैर रेलवे स्टेशन से गत मंगलवार एक महिला गाजियाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुई थी. ट्रेन रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही. इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर महिला का कुछ यात्रियों से विवाद हो गया, जिस पर उसने अपने मंगेतर को फोन से इसकी जानकारी दी.
मंगेतर ने अपने तीन दोस्तों को अपनी होने वाली पत्नी की मदद के लिए मौके पर भेज दिया. महिला को उसके मंगेतर के पास ले जाने की बात कहकर तीनों युवक उसे अपने साथ बाइक से ले गए. आरोप है कि रास्ते में युवकों की नियत बदल गई और उन्होंने ककोड़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के जंगलों में एक ट्यूबवेल के पास दरिंदगी की और फरार हो गए.
वारदात के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को थाने ले गए. इस बारे में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगरेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला को पति ने त्याग दिया है और वह गाजियाबाद में फल का ठेला लगाने का काम करती है. वह अरनिया से ईएमयू ट्रेन से गाजियाबाद जा रही थी. सीट पर बैठने को लेकर किसी से विवाद हुआ तो उसने अपने मंगेतर को इस बात की जानकारी दी, जिस पर मंगेतर ने अपने तीन दोस्तों को वहां भेजा. महिला उनके साथ चली गई. रास्ते में तीनों युवकों के मन में दुर्भावना आ गई और उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर ककोड़ थाने में दर्ज हुई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी को पकड़ने का प्रयास जारी है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: नगर के चार पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण, शासन से मंजूरी का इंतजार