बुलंदशहर: जिले के विद्यालयों में एक के बाद एक लगातार चिन्हित पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की किताबों को लेकर शिकायतें सामने आईं थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने तमाम विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी किया.
विद्यालयों में पढ़ाई जाएंगी एनसीईआरटी की चिन्हित पुस्तकें
- जिला प्रशासन सभी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो नियमों को अनदेखा करेंगे.
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के द्वारा कुल 47 किताबें कक्षा 9 से 12 के लिए चिन्हित की गई हैं.
- इन किताबों के अलावा अन्य कोई पुस्तक विद्दालयों में पढ़ाई गई तो ऐसे विद्यालयों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
- निर्धारित पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की पुस्तकों के पाए जाने या छात्रों से दबाव बनाकर पुस्तक खरीदने पर सख्त कार्रवाई होगी. जिला विद्दालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को जारी किया दिशा निर्देश.
सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ महकमा कठोर कार्रवाई करेगा. अगर किसी विद्यालय में अन्य कोई पुस्तक मिली तो ऐसे अध्यापकों और प्रधानाचार्य के खिलाफ दंडात्मक कठोर कदम उठाए जाएंगे.
-आर के तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बुलंदशहर