बुलंदशहर: नगर संकीर्तन निकालने की परमिशन जारी करने के मामले में एक पक्ष ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. घण्टों डीएम कार्यालय पर सिख समाज के लोग डटे रहे. लिहाजा जिला प्रशासन को मान मनोव्वल कर प्रदर्शन समाप्त कराना पड़ा. इसके साथ ही रविवार को शोभायात्रा निकालने की भी अनुमति दे दी गई.
जिला मुख्यालय पर सिख समाज का धरना
सिख समाज की महिलाओं ने परंपरागत तरीके से जिला मुख्यालय पर विरोध करते हुए कीर्तन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शहर के लालतालाब स्थित गुरुद्वारे से 12 जनवरी को शोभायात्रा प्रभात फेरी निकाली जानी है, जिसमें संकीर्तन भी होना है. इसलिए दो अलग-अलग परमिशन नगर मजिस्ट्रेट की तरफ से पास की गई थीं, जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.
शोभायात्रा की अनुमति को लेकर हुआ कीर्तन और हंगामा
सिख समाज के लोगों का आरोप था कि समाज से ही ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों ने एक दिन पहले नगर कीर्तन और शोभायात्रा के लिए परमिशन मांगी थी, जबकि हम लोगों ने काफी पहले से परमिशन के लिए आवेदन किया था. किसी तरह प्रशासन ने सिख समाज के लोगों को समझाया. साथ ही आश्वस्त किया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें नगर कीर्तन निकालने की अनुमति है. इसके अलावा शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से सहयोग भी किया जाएगा.
अब कोई समस्या नहीं है. कुछ गलतफहमी सिख समाज को थी. जिस वजह से इकट्ठा होकर कीर्तन करने लगे थे.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ सिटी