ETV Bharat / state

परशुराम प्रतिमा को लेकर सियासत तेज...सपा नेता ने दी ये चेतावनी - पूनम पंडित

बुलंदशहर में इन दिनों भगवान परशुराम की प्रतिमा के पूजन को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश शर्मा के खिलाफ अनावरण से पहले ही परशुराम प्रतिमा का पूजा अर्चना करने पर मुकदमा दर्ज हो गया है. अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में इस प्रतिमा का अनावरण न हुआ तो वे आंदोलन छेड़ेंगे.

परशुराम प्रतिमा को लेकर सियासत तेज.
परशुराम प्रतिमा को लेकर सियासत तेज.
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 9:33 PM IST

बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर में इन दिनों परशुराम चौक की भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण और पूजन को लेकर सियासत चल रही है. अनावरण से पूर्व ही समर्थकों के साथ इस प्रतिमा का पूजन-अर्चन करने पर सपा नेता राकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. राकेश शर्मा ने इस कार्रवाई के पीछे एक मंत्री और भाजपा के विधायक का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर इस प्रतिमा का अनावरण न किया गया या फिर कपड़ा न हटाया गया तो वह इसे लेकर आंदोलन छेड़ देंगे.

इस संबंध में उन्होंने एक सम्मेलन का भी आयोजन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित समेत कई कांग्रेसियों ने भी भाग लिया. इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बीती 4 नवंबर को भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर ढका कपड़ा हटाकर पूजन किया था. परशुराम प्रतिमा का पूजन करना कोई अपराध नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

इसी प्रतिमा के अनावरण को लेकर चल रही सियासत.
इसी प्रतिमा के अनावरण को लेकर चल रही सियासत.

इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और एसडीएम शिकारपुर से मांग की कि 48 घंटे में मूर्ति का अनावरण किया जाए और मूर्ति से कपड़ा हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. उधर, कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने भी इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है.

बुलंदशहर की इस परशुराम प्रतिमा को लेकर तेज हो गई है सियासत.

वहीं, एसपी देहात बीवी चौरसिया का इस बारे में कहना है कि प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया था. बिना अनावरण के प्रतिमा का पूजन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पदाधिकारी.
सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पदाधिकारी.

ये भी पढ़ेंः दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत

बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर में इन दिनों परशुराम चौक की भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण और पूजन को लेकर सियासत चल रही है. अनावरण से पूर्व ही समर्थकों के साथ इस प्रतिमा का पूजन-अर्चन करने पर सपा नेता राकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. राकेश शर्मा ने इस कार्रवाई के पीछे एक मंत्री और भाजपा के विधायक का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर इस प्रतिमा का अनावरण न किया गया या फिर कपड़ा न हटाया गया तो वह इसे लेकर आंदोलन छेड़ देंगे.

इस संबंध में उन्होंने एक सम्मेलन का भी आयोजन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित समेत कई कांग्रेसियों ने भी भाग लिया. इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बीती 4 नवंबर को भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर ढका कपड़ा हटाकर पूजन किया था. परशुराम प्रतिमा का पूजन करना कोई अपराध नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

इसी प्रतिमा के अनावरण को लेकर चल रही सियासत.
इसी प्रतिमा के अनावरण को लेकर चल रही सियासत.

इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और एसडीएम शिकारपुर से मांग की कि 48 घंटे में मूर्ति का अनावरण किया जाए और मूर्ति से कपड़ा हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. उधर, कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने भी इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है.

बुलंदशहर की इस परशुराम प्रतिमा को लेकर तेज हो गई है सियासत.

वहीं, एसपी देहात बीवी चौरसिया का इस बारे में कहना है कि प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया था. बिना अनावरण के प्रतिमा का पूजन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पदाधिकारी.
सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पदाधिकारी.

ये भी पढ़ेंः दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.