बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर में इन दिनों परशुराम चौक की भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण और पूजन को लेकर सियासत चल रही है. अनावरण से पूर्व ही समर्थकों के साथ इस प्रतिमा का पूजन-अर्चन करने पर सपा नेता राकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. राकेश शर्मा ने इस कार्रवाई के पीछे एक मंत्री और भाजपा के विधायक का हाथ बताया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर इस प्रतिमा का अनावरण न किया गया या फिर कपड़ा न हटाया गया तो वह इसे लेकर आंदोलन छेड़ देंगे.
इस संबंध में उन्होंने एक सम्मेलन का भी आयोजन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित समेत कई कांग्रेसियों ने भी भाग लिया. इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बीती 4 नवंबर को भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर ढका कपड़ा हटाकर पूजन किया था. परशुराम प्रतिमा का पूजन करना कोई अपराध नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा और एसडीएम शिकारपुर से मांग की कि 48 घंटे में मूर्ति का अनावरण किया जाए और मूर्ति से कपड़ा हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे. उधर, कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने भी इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है.
वहीं, एसपी देहात बीवी चौरसिया का इस बारे में कहना है कि प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया था. बिना अनावरण के प्रतिमा का पूजन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, एक ही परिवार के तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत