बुलंदशहर: गर्मियां शुरू होते ही अलग-अलग किस्म के आम बाजारों में बिकना शुरु हो जाते हैं. लेकिन इस बार आम की पैदावार में काफी कमी आई है और इसकी वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई अब आम के बागवानों को करनी होगी. बताया जा रहा है कि आम के बागवान अब आम एक्सपोर्ट करने की तैयारी में हैं, जिसके लिए आम उत्पादन से जुड़े लोग अब आम देश के बाहर निर्यात करने के लिए लगातार पंजीकरण करा रहे हैं.
उद्यान विभाग के सहयोग से बागवान करा रहे पंजीकरण
- आम की पैदावार में आई कमी की भरपाई करेंगे बागवान.
- भरपाई के लिए अब विदेशों में आम एक्सपोर्ट करने की तैयारी में हैं बागवान.
- विदेशों में आम के निर्यात के लिए बागवान उद्यान विभाग के सहयोग से पंजीकरण करा रहे हैं.
क्यों आई आमों की पैदावार में कमी
एक के बाद एक कई आंधी तूफानों से फसल चौपट हुई जिससे इस बार आम की पैदावार में खासी कमी आई. बुलंदशहर में भी आमों के उत्पादन में भारी गिरावट देखी जा रही है जिसके चलते बागवानों को कफी नुकसान हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए उद्यान विभाग ने आम के निर्यात के लिए बागवानों को रास्ता सुझाया है.