ETV Bharat / state

होली स्पेशल : इन पटाखों से नहीं होगा धमाका, फूटने पर बिखरेंगे रंग और गुलाल

बुलंदशहर के बाजारों में इस बार टेसू के फूल से लेकर तमाम हर्बल उत्पाद भी खासे पसंद किए जा रहे हैं. त्योहार को लेकर दुकानदारों ने डोरेमोन से लेकर छोटा भीम, स्पाइडरमैन कार्टून पिचकारियों की शक्ल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. रंग-बिरंगे बालों ने अलग ही समा बांधा हुआ है. दुकानदारों को भी उम्मीद है कि इस त्योहार के सीजन में उन्हें भी मुनाफा होगा और सभी के लिए खुशियों से भरा रहेगा.

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

होली के लिए सज गए हैं बाजार

बुलंदशहर : रंगों का त्योहार होली करीब है. अभी से बाजार सजने लगे हैं. इस बार दिवाली की तर्ज पर अब होली पर भी लुभावने रंगों से भरे पटाखे बाजार में हैं, तो वहीं हर्बल रंगों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. बाजारों में त्योहार से पहले रंगों की रौनक नजर आने लगी है.

रंगों के इस त्योहार से इस बार बाजारों में क्या खास तैयारी है, इससे जुड़ी बुलंदशहर से ईटीवी भारत की विशेष खबर-



होली में होगी हर्बल रंगों की बहार

रंगों का नाम लेते ही हर किसी के चेहरे पर अलग ही रौनक और मुस्कान छा जाती है. हर किसी को पिचकारियां, रंग, गुलाल, अबीर और गुझिया याद आने लगते हैं. होली एक ऐसा त्योहार है, जब आसानी से आपसी मतभेद खत्म कर सभी एक हो जाते हैं. वहीं त्योहार के लिए बाजार सजने लगे हैं. दुकानदार इस उम्मीद के साथ अपनी दुकानों को सजाने में मशगूल हैं कि पिचकारियों और गुलालों नई-नई अलग वैरायटी की तरफ लोग आकर्षित होंगे.

festival of colors, preparations for holi, cartoons with piccones, holi preparation in bulandshahr, herbal colors, bulandshahr news, up news
होली के लिए सज गए हैं बाजार

इस बार रंगों के बाजार में अलग ही रौनक है. बेहतरीन कलर स्प्रे और ऑर्गेनिक कलर सभी को लुभा रहे हैं. इस बार कहीं पटाखों की शक्ल में रंगीन गुब्बारे हैं तो कहीं फुलझड़ियां. इस बार पटाखे की शक्ल में लोगों को रंगने की पूरी तैयारी है. इन पटाखों से धमाके के बजाय रंग और फुहारे निकलेंगे.

festival of colors, preparations for holi, cartoons with piccones, holi preparation in bulandshahr, herbal colors, bulandshahr news, up news
होली के लिए सज गए हैं बाजार

बाजारों में इस बार टेसू के फूल से लेकर तमाम हर्बल उत्पाद भी खासे पसंद किए जा रहे हैं. त्योहार को लेकर दुकानदारों ने डोरेमोन से लेकर छोटा भीम, स्पाइडरमैन कार्टून पिचकारियों की शक्ल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. रंग-बिरंगे बालों ने अलग ही समा बांधा हुआ है. दुकानदारों को भी उम्मीद है कि इस त्योहार के सीजन में उन्हें भी मुनाफा होगा और सभी के लिए खुशियों से भरा रहेगा.

बुलंदशहर : रंगों का त्योहार होली करीब है. अभी से बाजार सजने लगे हैं. इस बार दिवाली की तर्ज पर अब होली पर भी लुभावने रंगों से भरे पटाखे बाजार में हैं, तो वहीं हर्बल रंगों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. बाजारों में त्योहार से पहले रंगों की रौनक नजर आने लगी है.

रंगों के इस त्योहार से इस बार बाजारों में क्या खास तैयारी है, इससे जुड़ी बुलंदशहर से ईटीवी भारत की विशेष खबर-



होली में होगी हर्बल रंगों की बहार

रंगों का नाम लेते ही हर किसी के चेहरे पर अलग ही रौनक और मुस्कान छा जाती है. हर किसी को पिचकारियां, रंग, गुलाल, अबीर और गुझिया याद आने लगते हैं. होली एक ऐसा त्योहार है, जब आसानी से आपसी मतभेद खत्म कर सभी एक हो जाते हैं. वहीं त्योहार के लिए बाजार सजने लगे हैं. दुकानदार इस उम्मीद के साथ अपनी दुकानों को सजाने में मशगूल हैं कि पिचकारियों और गुलालों नई-नई अलग वैरायटी की तरफ लोग आकर्षित होंगे.

festival of colors, preparations for holi, cartoons with piccones, holi preparation in bulandshahr, herbal colors, bulandshahr news, up news
होली के लिए सज गए हैं बाजार

इस बार रंगों के बाजार में अलग ही रौनक है. बेहतरीन कलर स्प्रे और ऑर्गेनिक कलर सभी को लुभा रहे हैं. इस बार कहीं पटाखों की शक्ल में रंगीन गुब्बारे हैं तो कहीं फुलझड़ियां. इस बार पटाखे की शक्ल में लोगों को रंगने की पूरी तैयारी है. इन पटाखों से धमाके के बजाय रंग और फुहारे निकलेंगे.

festival of colors, preparations for holi, cartoons with piccones, holi preparation in bulandshahr, herbal colors, bulandshahr news, up news
होली के लिए सज गए हैं बाजार

बाजारों में इस बार टेसू के फूल से लेकर तमाम हर्बल उत्पाद भी खासे पसंद किए जा रहे हैं. त्योहार को लेकर दुकानदारों ने डोरेमोन से लेकर छोटा भीम, स्पाइडरमैन कार्टून पिचकारियों की शक्ल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. रंग-बिरंगे बालों ने अलग ही समा बांधा हुआ है. दुकानदारों को भी उम्मीद है कि इस त्योहार के सीजन में उन्हें भी मुनाफा होगा और सभी के लिए खुशियों से भरा रहेगा.

Intro:रंगो का त्योहार होली करीब है बाजार सजने लगे हैं , दिवाली की तर्ज पर अब होली पर भी लुभावने रंगों से भरे पटाखे इस बार बाजार में हैं, तो वहीं हर्बल रंगों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है,बाजारों में त्योहार से पहले रौनक लौट आयी है।देखिये रंगों के त्योहार से पहले क्या खास है इस बार मार्केट में, इटीवी की बुलन्दशहर से ये विशेष खबर।


Body:वैसे तो रंगों का नाम लेते ही हर किसी के चेहरे पर अलग अलग रौनक और मुस्कान होती है, लेकिन अगर बात करें, इससे जुड़े पर्व यानी .. होली के त्यौहार की ,तो पिचकारियां, रंग, गुलाल, अबीर और गुजिया तो यह सभी याद आने लगते हैं और लुभाने लगते हैं।
कहते हैं होली एक ऐसा त्योहार है ,जब आसानी से आपसी मतभेद खत्म कर सभी अक्सर एक हो जाते हैं, यानी बिछड़ों को मिलाने और रूठों को मनाने का ये पर्व लोगों को रंग बिरंगे रंगों में रंगकर एक कर देता है,
होली की दस्तक से ही प्रेमियों के चेहरों पर अलग ही खुशी छा जाती है,परस्पर प्रेम में भिगोकर फिर से रूठों को भी इस त्योहार पर एक साथ गले मिलते देखा जा सकता है।
होली के त्योहार का रंग बाजारों में चढ़ता दिखाई देने लगा है, बाजार सजने लगे हैं, दुकानदार इस उम्मीद के साथ अपनी दुकानों को सजाने में मशगूल हैं, की नई नई अलग अलग वैरायटी की तरफ लोग आकर्षित होंगे,
इस बार बाजार में अलग ही रौनक है, बेहतरीन कलर स्प्रे ,ऑर्गेनिक कलर,सभी को लुभा रहे हैं, इस बार कहीं पटाखों की शक्ल में रंगीन गुब्बारे हैं तो कहीं फुलझड़ी जी हां चौंकिएगा नहीं हम बात होली की ही कर रहे हैं, होली पर आमतौर पर देखा जाता है कि रंगो का इस्तेमाल अधिक होता है, तो वहीं इस बार पटाखे की शक्ल में भी रंगो से आपको और आपके अजीजों को भिगोने की पूरी तैयारी है,इस बार पटाखों की शक्ल में इतना ही नहीं बाकायदा इनमें दिवाली पर जिस तरह से आग लगाकर पटाखे फोड़े जाते हैं,ठीक बिल्कुल वैसे ही यह पटाखे फूटेंगे जरूर, लेकिन इनसे निकलेंगे अलग अलग मनमोहक महकते और अपनी तरफ आकर्षित करती रंग बिरंगी पानी की फुहारें और कलर ।
बाजारों में इस बार टेसू के फूल से लेकर तमाम हर्बल उत्पाद भी खासे पसंद किए जा रहे हैं , हालांकि अभी त्योहार में समय है लेकिन उससे पहले बाजारों में रौनक लौट आई है , होली के त्यौहार को लेकर दुकानदारों ने भी विशेष तरह की साज-सज्जा की है ,डोरेमोन से लेकर छोटा भीम हो या फिर स्पाइडरमैन सभी कार्टून जो आम तौर पर बच्चों को पसंद होते हैं ,पिचकारियों की शक्ल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ,,सभी कार्टून के ऊपर पिचकारियां बाजार में उपलब्ध है , रंग बिरंगे बालों ने अलग ही समा बांधा हुआ है, एक से एक मुखोटे इस बार बाजार में हैं तो वहीं बेहतरीन डिजाइनर चश्मे हों, या फिर अन्य उत्पाद आप बाजार जाएंगे तो इनकी तरफ आकर्षित जरूर होंगे।
नन्हे नोनिहालों से लेकर बड़ों तक के लिए एक से बढ़कर एक वैरायटी बाजार में है ,जो विशेष तौर पर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है ,दुकानदारों को भी उम्मीद है कि इस त्योहार के सीजन में उन्हें भी मुनाफा होगा और सभी के लिए खुशियों से भरा रहेगा । होली से पहले अपने अपनो के संग ग्राहक दुकानों तक पहुंच रहे हैं ,और अपनी पसंद की खरीदारी करते देखे जा सकते हैं ,सुबह से शाम तक बाजारों में चहल-पहल अब बढ़ चली है ।

बाइट...विशु बग्गा,बालों की बिग लगाए हूए,दुकानदार
बाइट... मोहित अरोरा,टोपी लगाए हुए,दुकानदार,
बाइट...यतिन शर्मा,चश्मा पहने हुए,ग्राहक


Conclusion:बाजारों में बढ़ती रौनक और रंगबिरंगी चमक धमक से कोई भी गुजरने वाला राहगीर अछूता नहीं रह सकता,हर किसी वर्ग के लिए कुछ न कुछ स्पेशल यहां मिल जाएगा,फिलहाल मेल मोहब्बत का ये पर्व अब दस्तक दे चुका है। बाजार तैयार हैं, हर कोई अनेकों वेराइटी में से अपनी पसंद के मुताबिक इस होली खरीदारी कर सकता है।

पीटीसी...श्रीपाल तेवतिया,बुलन्दशहर।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.