बुलंदशहर: प्रदेश सरकार हर तरह की कोशिश कर रही है सरकारी विद्यालयों की तस्वीर को सुधारने के लिए ताकि लोगों का रुझान बढ़े और लोग अपने बच्चों का इन सरकारी स्कूलों में दाखिला कराएं. सरकार स्टूडेंट्स को कॉन्वेंट स्कूल की तरह सारी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास कर रही है. ऐसी बात हमें काफी बार सुनने को मिलती है, लेकिन बुलंदशहर जिले में अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ऐसे कई स्कूलों की लंबी फेहरिस्त है, जहां स्कूल में चारदीवारी भी नहीं है. फिलहाल जिले में 643 स्कूलों में चारदीवारी तक भी नहीं है.
बिना चारदीवारी के स्कूल में पढ़ रहे हैं देश के भविष्य
जिले में अभी भी ऐसे कई स्कूल है जहां चार दीवार तक नहीं है. वहीं बिन दीवार के देश के भविष्य पढ़ाई कर रहे हैं. जिले में 600 से ज्यादा ऐसे विद्यालय हैं, जहां बाउंड्री वॉल तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही एक विद्यालय का रूख किया, जहां स्कूल से होकर घरों का रास्ता जाता है. यह सरकारी प्राथमिक विद्यालय ऐसा है जहां से निकलकर ही कई घरों में जाया जा सकता है.
स्कूल से जाता है घरों का रास्ता
वहीं बिना विद्यालय से गुजरे घरों में जाया भी नही जा सकता क्योंकि इसके अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है. यहां तक की कई बार ऐसा भी देखा जा सकता है कि जिले के आवारा जानवर भी स्कूल में खुलेआम घूमते है. इनसे डर यह है कि कहीं ये बच्चों को नुकसान न पहुंचा दें. यह परेशान करने वाली बात है. इस बात को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी स्वीकारते हैं. जिले के गुलावठी ब्लाक क्षेत्र के सोहनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का यह हाल काफी विचलित करने वाला हैं. उच्च प्राथमिक विद्यालय से घरों का रास्ता गुजरता है. यहां अभी तक चार दीवारी तक नहीं बनी है.
इसे भी पढ़ें- बच्चों का अनूठा स्कूल बैंक : स्टूडेंट्स को मिलेगा 'शिक्षा' का लोन
643 स्कूल में है अव्यवस्थाओं का बोलबाला
इस बारे में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि का कहना है कि उन्होंने शासन को कई बार इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक भी कोई बदलाव यहां नहीं देखने को मिला है. हालांकि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को अभी भी विश्वास है कि यहां बदलाव आएगा. वहीं दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि फंड की कमी के चलते स्कूलों की चार दीवारी नहीं बन पाई है. साथ ही वह मानते हैं कि जिले में 2399 बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल हैं, जहां देखा जाए तो करीब 643 स्कूल ऐसे स्कूल जहां चार दीवारी न होने की वजह से अव्यवस्थाओं का बोलबाला है.
फिलहाल 20 स्कूलों की चारदीवारी के लिए फंड मिला है. वहीं स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है.
-अम्बरीष कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी