बुलंदशहर: जिले के गांव में बिजली के खंभों के तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने अभी तक 400 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है. पकड़े गए लोग 22 साल से इसी तरह की घटनाओं से जुड़े रहे हैं. बिजली की लाइनों से चोरी किया गया लगभग 10 लाख रुपये का 15 क्विंटल तार भी बरामद किया गया है.
जानें क्या था पूरा मामला-
- ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली के खंभों से तार चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- चोरों के गैंग ने अभी तक 400 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है.
- पकड़े गए चोर लगभग 22 साल से इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
- पुलिस ने चोरों से 10 लाख रुपये की कीमत के करीब 15 क्विंटल तार भी बरामद किया है.
- तार चोरी करने वाले और खरीदने वाले समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी वर्ष 1996 से तार चोरी के मामले में सक्रिय हैं. इन आरोपियों पर पहले से 32 मुकदमें भी दर्ज हैं. पुलिस को इन आरोपियों की तलाश काफी समय से थी. आरोपियों ने बताया कि वारदात को किस तरह अंजाम दिया करते थे. चोरों से तमंचा, बिजली का चोरी तार, कटर, वाहन बरामद किया गया है.
संतोष कुमार, एसएसपी