बुलंदशहर : देश में फिर से बीजेपी की शानदार तरीके से जीत दर्ज कराने पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य संघप्रिय गौतम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस जीत को पार्टी की न बताकर सिर्फ मोदी की जीत करार दिया है. केंद्र में अटल सरकार में मंत्री रह चुके गौतम ने कहा कि यह चुनाव न तो भारतीय जनता पार्टी के नाम पर लड़ा गया और न ही कहीं प्रत्याशी का ही नाम लिया गया. यह चुनाव पूरी तरह से मोदी के नाम पर लड़ा गया.
ईटीवी भारत से क्या बोले संघप्रिय गौतम
- 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की नींव रखने में अटल-आडवाणी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघप्रिय गौतम ने ईटीवी भारत से बेबाकी से अपनी राय रखी है.
- उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जो जीत इस बार हुई है, इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हैं.
- उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से मोदी पर केंद्रित था.
- इसमें पार्टी का कोई नाम कहीं नहीं लिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि न ही किसी प्रत्याशी के नाम पर यह चुनाव लड़ा गया.
- इस जीत में बीजेपी और पार्टी के किसी प्रत्याशी का कोई योगदान भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जीत पूरी तरह से नरेंद्र मोदी की जीत है.
- नरेंद्र मोदी के नाम पर ही देश भर में चुनाव लड़ा गया.
यह भी पढ़ें- लगातार तीन चुनाव में हार से सबक सीख पाएंगे अखिलेश!
किए गए वादों पर अमल करें पीएम मोदी
संघप्रिय गौतम ने कहा कि जनता ने एक बार फिर मोदी पर भरोसा जताया है, तो अब मोदी को कुछ करके दिखाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जो वादे मोदी ने पूर्व में किए थे जो पूरे नहीं हो पाए, उन सभी पर अब मोदी को अमल करना चाहिए.
संघप्रिय गौतम ने कहा कि जो 15 लाख रुपये खाते में डालने की बातें मोदी किया करते थे, उस तरफ भी अब काम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जाति बंधनों से ऊपर उठकर मतदाताओं ने भाजपा को किया वोट: आरके पटेल
पार्टी पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए
- काला धन वापस लाने के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए संघप्रिय गौतम ने कहा कि अब मोदी काला धन वापस लेकर आएं. साथ ही बेरोजगारी जैसी समस्या के निदान समेत किसानों की आय बढ़ाने के बारे में भी ठोस कदम उठाने की कही.
- साथ ही उन्होंने कहा कि जो 15 लाख रुपये खाते में डालने की बातें मोदी किया करते थे उस तरफ भी अब काम करना चाहिए.
- ईटीवी भारत से बेबाकी से अपनी राय रखते हुए गौतम ने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में कई आरोप भी पार्टी पर लगे, उन आरोपों की जांच होनी चाहिए और इस पर निष्पक्ष जांच मोदी कराएं.
यह भी पढ़ें- यूपी के ये 12 सांसद हो सकते हैं मोदी कैबिनेट का हिस्सा, देखें यहां
डॉ. भीमराव आंबेडकर से लेकर अटल-आडवाणी तक के साथ किया काम
आपको बता दें कि संघप्रिय गौतम ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से लेकर अटल-आडवाणी तक के साथ काम किया है. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बनाए ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट फेडरेशन में बतौर स्टूडेंट लीडर के तौर पर उन्होंने 13 फरवरी 1953 को ज्वॉइन किया था, इतना ही नहीं संगप्रिय गौतम भाजपा के राष्ट्रीय स्तर तक के काफी महतवपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, तो वहीं 12 साल तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि एवं उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे. संघप्रिय गौतम अपने जमाने के बेहतरीन गांधीवादी नेता माने जाते हैं.