बुलंदशहर: दीपावली के बाद से लगातार जिले की फिजा में धुंध का गुबार बना हुआ है, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारी प्रदूषण फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वालों पर कुल 26 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया है. साथ ही कुल 677 नोटिस जारी किए गए हैं.
जिम्मेदार अधिकारों को किया गया सस्पेंड
दीपावली के बाद से लगातार बुलंदशहर की आबोहवा पूर्णतया दूषित बनी हुई है. जिले में प्रशासनिक स्तर से प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही 677 नोटिस भी प्रदूषण फैलाने वालों को जिले भर में जारी किए गए हैं. वहीं 4 सरकारी विभाग के जिम्मेदारों को भी दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- प्रदूषण नियंत्रण के लिए एनजीटी किसानों को मुहैया करा रही विशेष उपकरण
इंडस्ट्रीज का किया गया जुर्माना
दिल्ली एनसीआर समेत बुलंदशहर मे भी लोग करीब एक माह से प्रदूषण से परेशान हैं. जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 को भी पार कर गया था, हालांकि जब जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने नगर पालिका और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अफसरों ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अभियान बढ़ाया तो कई इंडस्ट्रीज पर जुर्माना किया गया.
पराली जलाने वालों को प्रशासन का नोटिस
वहीं पराली जलाने पर किसानों को भी नोटिस दिए गए. फिलहाल नगरीय क्षेत्र समेत ग्रामीण एरिया में भी निगरानी की जा रही है. अब तक करीब साढ़े छब्बीस लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वालों से वसूला है. एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ने बताया प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- गन्ने के सीजन में भी यहां बार-बार शुगर मिल को करना पड़ रहा बंद, ये है बड़ी वजह