बुलंदशहर: जहांगीराबाद में घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली डिग्री कॉलेज की प्रबंधक पर वैन चढ़ाने का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे कॉलेज की प्रबंधक पर जानलेवा हमला माना जा रहा है. पुलिस ने हत्या का प्रयास और हादसा दोनों बिंदुओं पर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद ड्राइवर वैन को लेकर फरार हो गया.
जिले के जहांगीराबाद नगर निवासी डॉ. चीनू अग्रवाल रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं. डॉ. चीनू शहर के बड़े बिजनेसमैन की पत्नी हैं और खुद भी एक डिग्री कॉलेज की प्रबंधक हैं. शनिवार को तड़के जैसे ही वह रनिंग करते हुए मेन रोड पर पहुंचीं, पीछे से आई एक तेज रफ्तार वैन ने डॉ. चीनू को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर दूर जा गिरीं और बुरी तरह घायल हो गईं. यह देखकर आसपास के लोग दौड़कर वैन को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन वैन चालक वैन लेकर भाग निकला.
यह भी पढ़ें- CBI लॉकर से माल गायब होने का मामलाः मैनेजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा कतई नहीं लग रहा है कि कॉलेज प्रबंधक हादसे का शिकार हुई हैं. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क बिल्कुल खाली है और कॉलेज प्रबंधक सड़क के एक किनारे रनिंग कर रही हैं. वीडियो में प्रतीत होता है कि वैन सवार ने कॉलेज प्रबंधक को बचाने के बजाय उनको जानबूझकर रौंद दिया और जान लेने की कोशिश की है. हालांकि, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर हादसे के साथ हत्या के प्रयास जैसे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
पुलिस आसपास के मुख्य बाजारों के तमाम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस डिग्री कॉलेज की संचालिका के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हालिया दिनों में उनका किसी से विवाद तो नहीं हुआ था. फिलहाल ड्राइवर फरार है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप