बुलंदशहर: जिले में होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रदेश की कानून व्यवस्था की लगातार निंदा कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करके अज्ञात बाइकसवारों की खोजबीन में जुटी है. इसी बीच अब गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी विधायक तेज पाल सिंह ने भी इस घटना को छेड़छाड़ के बाद हुई घटना मानते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दादरी विधायक ने लिखा पत्र दादरी विधायक ने सीएम को चिट्ठी लिखकर मृतका के पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की अपील की है. विधायक ने छेड़खानी करने पर हुई घटना का जिक्र करते हुए चिट्ठी में लिखा है कि होनहार छात्रा और पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा अपने पीछे दादा, दादी, पापा, मम्मी, तीन भाई बहन छोड़ गई है. अतः पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाए. चिट्ठी में हवाला दिया गया है कि सुदीक्षा के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं है.