बुलंदशहरः जिले के कांग्रेसियों ने शहर के बीचों बीच स्थित मलका पार्क में अपना विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि असंवैधानिक तरीके से पार्टी महासचिव को हिरासत में लिया गया.
क्या है मामलाः
- प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर में रोके जाने का मामला प्रदेश भर में गरमा गया.
- शहर स्थित मलका पार्क में कांग्रेसियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
- कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश सरकार ने असंवैधानिक तरीके से हिरासत में लिया गया.
- सरकार पूरी तरीके से संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों के हनन पर उतर आई है.
- लोकतंत्र और प्रजातंत्र में ऐसी तानाशाही और हिटलरशाही बिल्कुल भी उचित नहीं है.
- कांग्रेसियों ने राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.