बुलंदशहर : प्रदेश में गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. नवीन मंडी स्थल से वीवीपैट और ईवीएम के साथ तमाम टीमें पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए जिले में कुल 2092 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं.
मतदान के लिए प्रशासन तैयार
- बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है.
- जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है.
- मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कवायदें की गई हैं.
- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप के जरिये अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.
- मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है.
- दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइकिल और व्हील चेयर्स भी उपलब्ध रहेगी.
- महिला सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. हमारा प्रयास है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता से संपन्न कराया जाए.
-ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी