बुलंदशहर: अयोध्या में बुधवार को पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान राम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं जिले में भी प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है. डीएम और एसएसपी लगातार अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर भ्रमण कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को घरों में रहकर ही खुशी मनाने की बात डीएम द्वारा कही गई है.
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की नींव रखे जाने के बाद बुलंदशहर में जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और कहीं भी भीड़ एकत्रित न करें. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साथ ही घरों में रहकर ही मंदिर के शिलान्यास की खुशी पर दीप जलाकर पूजा-पाठ करें.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील की. साथ ही जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल चल रहा है और ऐसे में घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से संवाद स्थापित कर रहा हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है.
इसे भी पढ़ें - बुलन्दशहर: परिजनों ने नहीं ली सुध तो सड़क किनारे तोड़ा दम