बुलंदशहर: जनपद में कोतवाली देहात के अंतर्गत पुलिस ने 157 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके से 4 लोगों को भी गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का एक ट्रक भी बरामद किया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बुलंदशहर के एसएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधरवार रात थाना कोतवाली देहात प्रभारी करण सिंह और स्वर टीम प्रभारी प्रिंस कुमार द्वारा चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चंडीगढ़ से तस्करी कर बनारस ले जाई जा रही 157 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद की हैं. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि शराब तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं और बकाया ट्रक की बॉडी में एक अलग से बॉक्स बनाकर उसमें शराब की पेटी रखकर तस्करी का धंधा करते हैं. तस्करी की शराब बेटियों को बॉक्स में रखने के बाद बाहर से अन्य सामान ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर जाते हैं और रास्ते में शराब की तस्करी करते हैं.
बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पकड़े गए शराब तस्कर जितेन्द्र पुत्र पोकर सिंह निवासी ग्राम समसपुर माजरा थाना समसपुर जनपद झज्जर (हरियाणा) ,सतपाल पुत्र रमेश, जय भगवान पुत्र ओम प्रकाश, प्रदीप पुत्र हरिसिंह निवासी निवासी गडी सापला थाना सापला जनपद रोहतक (हरियाणा) को जेल भेजा जा रहा है.
सोनभद्र जिले में सरकारी अंग्रेजी शराब की तस्करी करके बिहार के छपरा ले जा रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों/ठेकों पर बिक्री के लिए जा रही 5100 पाउच 918 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. जिले के विंढमगंज क्षेत्र में पुलिस ने यह शराब मुखबिर की सूचना पर बरामद की है. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया सोनभद्र जिले के शराब डिपो से सरकारी ठेकों पर यह शराब जानी थी लेकिन यह शराब सरकारी ठेकों पर ना भेज कर सीधे तस्करी करके बिहार भेजी जा रही थी. इससे न केवल अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकानों का बिक्री का टारगेट पूरा हो जाता था. बल्कि बिहार में शराबबंदी होने के चलते हैं. यह शराब ऊंचे दामों पर बिकती है.