बुलंदशहर: सदर विधायक वीरेंद्र के निधन पर बीजेपी में गम का माहौल है. वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई विधायक व मंत्री उनके बुलंदशहर स्थित आवास पर पहुंचे. सीएम ने दिवंगत विधायक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
दरअसल, भाजपा विधानमण्डल दल के मुख्य सचेतक वीरेंद्र सिरोही बुलंदशहर सदर से विधायक हैं, जिनका आज तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. सीएम योगी उनके आवास पर पहुंचे हैं. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने और भी कई मंत्री पहुंचे हैं.
बता दें कि कल्याण सिंह सरकार में राजस्व मंत्री रहे व वर्तमान में विधानमण्डल दल में भाजपा के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी निभा रहे सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार को तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. जब इसकी सूचना विधायक के समर्थकों को हुई तो सभी में शोक की लहर दौड़ पड़ी. विधायक के घर में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सीएम योगी का सोमवार को दिल्ली जाकर अस्पताल में वीरेंद्र सिरोही से मिलने का कार्यक्रम पहले से ही प्रस्तावित था, लेकिन जब सुबह उनकी मौत की खबर मिली तो वह बुलंदशहर पहुंचे और यहां उन्हें श्रदांजलि दी
सीएम योगी ने कहा कि वीरेंद्र सिरोही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. उनका दिवंगत होना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.सीएम योगी करीब 15 मिनट उनके आवास पर रुके और उसके बाद अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करके लौट गए.
ये भी पढ़ें: विधायक वीरेंद्र सिरोही के अंतिम दर्शन को बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम योगी