ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में निधन, शवयात्रा में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में निधन हो गया. वीरेंद्र सिरोही वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक के पद पर थे. सिरोही करीब 74 वर्ष के थे. उनके शव यात्रा के दौरान हजारों का हुजूम भी सड़कों पर देखने को मिला.

etv bharat
सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में हुआ निधन

बुलंदशहर: सदर विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार तड़के बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से इलाज करा रहे थे. करीब 74 वर्षीय वीरेंद्र सिरोही को लीवर में तकलीफ के चलते उनके परिजनों ने 8 फरवरी को दिल्ली के आइबीएलएस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर है.

बुलंदशहर की सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन हो गया. वीरेंद्र सिरोही वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी मुख्य सचेतक के पद पर थे. उन्हें फिर एक बार विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक कुछ दिन पूर्व ही चुना गया था. पूर्व में वह प्रदेश के राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं.

शवयात्रा में उमड़ा समर्थकों का हुजूम.

काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था. दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर को बुलंदशहर लाया गया.

शवयात्रा में सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का हुजूम
सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही के शव यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जहां उन्हें कंधा दिया. वहीं गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत और भी कई मंत्री उनकी शव यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हजारों का हुजूम भी सड़कों पर उनकी शव यात्रा में उमड़ा, तो वहीं जगह-जगह लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिव प्रसाद शुक्ला, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ,जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ,राज्य मंत्री बलदेव ओलक ,मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद भोला सिंह गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा समेत दर्जनों विधायक भी मौजूद रहे.

शवयात्रा में मौजूद रहे बीजेपी और अन्य दलों के बड़े नेता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन समेत पश्चिमी यूपी के तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अन्य सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता दिवंगत विधायक को श्रदांजलि देने पहुंचे. भाजपा विधायक के शव यात्रा में हजारों की संख्या में सड़कों पर हुजूम उमड़ा रहा.

पूर्व विधायक के समर्थकों और प्रशंसकों में दुख की लहर थी. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि किसानों की आवाज हमेशा वीरेंद्र सिरोही ने उठाई. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ा नुकसान है. उन्होंने हमेशा किसानों की आवाज विधानसभा के बाहर और अंदर की थी.

इसे भी पढ़ें:- यदि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे तो उन्हें बाहर क्यों रखा : चिदंबरम

इसे भी पढ़ें:-NEWS TODAY : आज दिन भर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

बुलंदशहर: सदर विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार तड़के बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से इलाज करा रहे थे. करीब 74 वर्षीय वीरेंद्र सिरोही को लीवर में तकलीफ के चलते उनके परिजनों ने 8 फरवरी को दिल्ली के आइबीएलएस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर है.

बुलंदशहर की सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन हो गया. वीरेंद्र सिरोही वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी मुख्य सचेतक के पद पर थे. उन्हें फिर एक बार विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक कुछ दिन पूर्व ही चुना गया था. पूर्व में वह प्रदेश के राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं.

शवयात्रा में उमड़ा समर्थकों का हुजूम.

काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था. दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर को बुलंदशहर लाया गया.

शवयात्रा में सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का हुजूम
सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही के शव यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जहां उन्हें कंधा दिया. वहीं गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत और भी कई मंत्री उनकी शव यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हजारों का हुजूम भी सड़कों पर उनकी शव यात्रा में उमड़ा, तो वहीं जगह-जगह लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिव प्रसाद शुक्ला, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ,जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ,राज्य मंत्री बलदेव ओलक ,मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद भोला सिंह गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा समेत दर्जनों विधायक भी मौजूद रहे.

शवयात्रा में मौजूद रहे बीजेपी और अन्य दलों के बड़े नेता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन समेत पश्चिमी यूपी के तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अन्य सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता दिवंगत विधायक को श्रदांजलि देने पहुंचे. भाजपा विधायक के शव यात्रा में हजारों की संख्या में सड़कों पर हुजूम उमड़ा रहा.

पूर्व विधायक के समर्थकों और प्रशंसकों में दुख की लहर थी. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि किसानों की आवाज हमेशा वीरेंद्र सिरोही ने उठाई. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ा नुकसान है. उन्होंने हमेशा किसानों की आवाज विधानसभा के बाहर और अंदर की थी.

इसे भी पढ़ें:- यदि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे तो उन्हें बाहर क्यों रखा : चिदंबरम

इसे भी पढ़ें:-NEWS TODAY : आज दिन भर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.