बिजनौर : 5 फरवरी को जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू में दिन दहाड़े हुए हत्याकांड मामले में सरकार ने आज मृतक रचित के परिजनों को 5 लाख का चेक दिया है. सीएम योगी के आदेश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मृतक रचित के धर पहुंचकर परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दी. इस दौरान बिजनौर बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.
दरअसल बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू में बीती 5 फरवरी को दिनदहाड़े रचित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के बाद खूब राजनीति हुई थी. भाजपा नेताओं की मांग पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित 7 पुलिस कर्मियों पर सस्पेंशन की गाज भी गिर गयी थी. रचित हत्याकांड में अब तक 11 आरोपी जेल जा चुके हैं. इस हत्याकांड के बाद कुछ नेताओं ने जिले का माहौल खराब करने की भी कोशिश की लेकिन जिला प्रशासन की सख्ती से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बीजेपी के नेताओं से परिजनों ने जताई थी नाराजगी
रचित हत्याकांड के बाद सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का आए दिन उसके घर आना-जाना लगा रहा. लेकिन परिजनों और ग्रामीणों में बीजेपी के प्रति गहरा रोष था. ग्रामीण कहते थे कि भाजपा नेता रोज हमारे गांव में आते हैं, फोटो खीचाते हैं और चले जाते हैं. हालांकि इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने रचित के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने का निर्देश दिया. जिसके बाद मोहित बेनीवाल ने रचित के परिजनों को 5 लाख का चेंक सौंपा.