बिजनौर: 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद जिले के कई क्षेत्रों में जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो व्यक्तियों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर बिजनौर पुलिस एसआईटी की टीम ने नहटौर थाना क्षेत्र के एच. एम. आई. इंटर कॉलेज के एक शिक्षक अफजाल कुरैशी को हिंसा फैलाने और भड़काने के मामले में चिन्हित किया है. शिक्षक का नाम आने पर वह फरार है.
सीएए विरोध में बिजनौर में हुई थी जमकर हिंसा
- मामला नहटौर थाना क्षेत्र का है. घटना 20 दिसंबर की है.
- जुम्मे की नमाज के बाद CAA के विरोध में हिंसक घटनाएं हुई थीं.
- इस दौरान अनस और सुलेमान की गोली लगने से मौत हो गई थी.
- ओमराज सैनी नाम का युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए था.
- मामले में एसआईटी एच. एम. आई. इंटर कॉलेज के एक शिक्षक पर आरोप लगे.
- शिक्षक अफजाल कुरैशी को चिन्हित करते हुए हिंसक प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराया गया है.
- वहीं अफजाल कुरैशी को कॉलेज मैनेजमेंट ने निलंबित कर दिया है.
- नाम आने पर शिक्षक स्कूल से फरार हो गया है.
- इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें - विपक्ष अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए CAA का विराेध करवा रहा है: मोहसिन रजा