बिजनौरः लव जिहाद पर कानून बनने के बाद राज्य सरकार के सरकारी नुमाईंदे ताबड़तोड़ लव जिहाद के नाम पर झूठे मुकदमे दर्ज करने में लगे हैं. बिजनौर में अब तक लव जिहाद के नाम पर दो मुकदमे दर्ज जरूर हो गए हैं लेकिन साकिब की मां, पीड़ित युवती और उसकी मां लव जिहाद के झूठे केस में फंसाने की बात बयां कर रही है.
बर्थ-डे पार्टी में गया था सोनू
धामपुर के गांव बेरखेड़ा चौहान में सोनू उर्फ साकिब पास के ही गांव नसीरपुर में अपने दोस्त के यहां बर्थ-डे पार्टी में गया था. बर्थ-डे पार्टी में महज 16 साल की दलित युवती भी बर्थ-डे में गई हुई थी. ग्राम प्रधान इस्माईल की माने तो बर्थ-डे पार्टी में रात दस बजे के करीब युवती को ग्रामीणों ने रास्ते में पकड़ लिया था. कुछ ग्रामीण युवकों ने युवती पर दबाव बनाया की कहां से आ रही है. उसी दिन गांव में कुछ बैट्री भी चोरी हुए थे.
जबरदस्ती दर्ज कराया मुकदमा
दरसअल युवती सोनू उर्फ साकिब को जानती थी. उसी दौरान साकिब को बुला लिया गया और फिर मौके से पुलिस को फोन कर दिया गया. पुलिस रात को ही सोनू को थाने ले आई और फिर 16 वर्षीय पीड़िता लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लव जिहाद का रूप देकर 14 दिसम्बर को मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने सोनू के खिलाफ धारा 363 /366 व 18 पॉक्सो एक्ट, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत थाना धामपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.
पीड़िता की मां ने नकारी धर्म परिवर्तन की बात
पीड़ित युवती और उसकी मां की माने तो बर्थ-डे पार्टी से मेरी बच्ची रात को घर आ रही थी. ग्रामीणों ने जबरन चोर समझकर पकड़ लिया. जबकि युवती की मां की माने तो सोनू उर्फ साकिब बाद में आया था. युवक और युवती दोनों की मां ने धर्म परिवर्तन जैसी बात को नकारा है.
इस लव जिहाद प्रकरण को लेकर एसपी देहात संजय कुमार का पहले कहना था की सोनू ने अपना नाम बदलकर नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपहरण करके ले जाने की फिराक में था. धर्म परिवर्तन जैसी संगीन धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.