बिजनौर: जिले में सार्वजनिक स्थल पर कब्जा कर उस पर अवैध तरीके से किए गए निर्माण कार्य को देखते हुए आज जनपद के चांदपुर एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारी के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान सौभाग्य गार्डन के अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया.
दरअसल चांदपुर क्षेत्र में भू माफियाओं ने सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करके उसमें अवैध निर्माण कराया था. इन सभी अवैध निर्माण का एसडीएम की ओर से मार्च में जांच कराई गई थी, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इन अवैध निर्माणाधीन जगहों को माफियाओं से कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका था. जिसके बाद आज शुक्रवार को चांदपुर एसडीएम, घनश्याम वर्मा ने नगर पालिका अधिकारी के साथ मिलकर नगर क्षेत्र के जलीलपुर रोड पर सौभाग्य गार्डन के पास सार्वजनिक नाले एवं भूमि पर किए गए अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराकर कब्जा मुक्त कराया.
एसडीएम घनश्याम वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जिन भी भू-माफियाओं की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया गया है, उन्हें चिन्हित किया जा चुका है. बरसात के मौसम से पहले कोशिश रहेगी कि इन सभी जगह को कब्जा मुक्त करा लिया जाए. एसडीएम ने बताया कि हमारी ओर से लगातार अभियान चलाकर सभी जगहों को जल्द ही भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाएगा. आज हमने एक निजी हॉल के मालिक द्वारा सार्वजनिक स्थान को कब्जा मुक्त कराकर बिल्डिंग को धराशाई कर दिया है.
बिजनौर: अवैध कब्जे पर चला एसडीएम का चाबुक - बिजनौर अवैध कब्जा ताजा खबर
बिजनौर जिले में अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारी के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान चांदपुर क्षेत्र में भू-माफियाओं ने सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करके उसमें अवैध निर्माण कराया था. जिसको एसडीएम ने जेसीबी से गिरवा दिया.
बिजनौर: जिले में सार्वजनिक स्थल पर कब्जा कर उस पर अवैध तरीके से किए गए निर्माण कार्य को देखते हुए आज जनपद के चांदपुर एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारी के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान सौभाग्य गार्डन के अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया.
दरअसल चांदपुर क्षेत्र में भू माफियाओं ने सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करके उसमें अवैध निर्माण कराया था. इन सभी अवैध निर्माण का एसडीएम की ओर से मार्च में जांच कराई गई थी, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इन अवैध निर्माणाधीन जगहों को माफियाओं से कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका था. जिसके बाद आज शुक्रवार को चांदपुर एसडीएम, घनश्याम वर्मा ने नगर पालिका अधिकारी के साथ मिलकर नगर क्षेत्र के जलीलपुर रोड पर सौभाग्य गार्डन के पास सार्वजनिक नाले एवं भूमि पर किए गए अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराकर कब्जा मुक्त कराया.
एसडीएम घनश्याम वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जिन भी भू-माफियाओं की ओर से अवैध रूप से कब्जा किया गया है, उन्हें चिन्हित किया जा चुका है. बरसात के मौसम से पहले कोशिश रहेगी कि इन सभी जगह को कब्जा मुक्त करा लिया जाए. एसडीएम ने बताया कि हमारी ओर से लगातार अभियान चलाकर सभी जगहों को जल्द ही भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराया जाएगा. आज हमने एक निजी हॉल के मालिक द्वारा सार्वजनिक स्थान को कब्जा मुक्त कराकर बिल्डिंग को धराशाई कर दिया है.