ETV Bharat / state

जानिए, बिजनौर में कब होगा मतदान और क्या हो रही तैयारी...

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 3:58 PM IST

प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. सात चरणों में यूपी में चुनाव का आगाज सात फरवरी से होगा. इसी कड़ी में चलिए जानते हैं बिजनौर में कब मतदान होगा और इसके लिए स्थानीय प्रशासन कैसी तैयारी कर रहा है.

ईटीवी भारत
बिजनौर में 14 फरवरी को मतदान.

बिजनौरः चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिले के अफसरों ने विधानसभा चुनाव कराने के लिये कमर कस ली है. जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों के लिए रिटर्निंग आफिसर / सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए है. बिजनौर में दूसरे चरण में मतदान होगा.

जिले की सभी आठ विधानसभाओं के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्यशियों के नॉमीनेशन होंगे. 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी होगी. यहां दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होगा.

डीएम उमेश मिश्रा ने यह जानकारी दी.

डीएम उमेश मिश्रा और एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. डीएम उमेश मिश्रा का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन करा सकते हैं और 28 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है.


उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा. जिले में कुल 1671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3111 मतदान स्थल हैं.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

जिले की सभी 8 विधान सभाओं में 14 लाख 25 हजार 204 पुरुष मतदाता और 12 लाख 65 हजार 111 महिला मतदाता मतदान करेंगीं. अन्य 133 मतदाता भी वोट डालेंगे. जिले में कुल 26 लाख 90 हजार 448 मतदाता हैं. जिले में कुल दिव्यांग मतदाता 18 हजार 101 हैं. 80 वर्ष से अधिक के 38,222 मतदाता हैं.

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ यूपी पुलिस तैनात रहेगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और बेव कैमरों से निगरानी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौरः चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिले के अफसरों ने विधानसभा चुनाव कराने के लिये कमर कस ली है. जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों के लिए रिटर्निंग आफिसर / सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए है. बिजनौर में दूसरे चरण में मतदान होगा.

जिले की सभी आठ विधानसभाओं के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्यशियों के नॉमीनेशन होंगे. 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी होगी. यहां दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होगा.

डीएम उमेश मिश्रा ने यह जानकारी दी.

डीएम उमेश मिश्रा और एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. डीएम उमेश मिश्रा का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन करा सकते हैं और 28 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है.


उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा. जिले में कुल 1671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3111 मतदान स्थल हैं.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

जिले की सभी 8 विधान सभाओं में 14 लाख 25 हजार 204 पुरुष मतदाता और 12 लाख 65 हजार 111 महिला मतदाता मतदान करेंगीं. अन्य 133 मतदाता भी वोट डालेंगे. जिले में कुल 26 लाख 90 हजार 448 मतदाता हैं. जिले में कुल दिव्यांग मतदाता 18 हजार 101 हैं. 80 वर्ष से अधिक के 38,222 मतदाता हैं.

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ यूपी पुलिस तैनात रहेगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और बेव कैमरों से निगरानी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.