बिजनौर: 21 अप्रैल को में बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार तीन लोगों को मामूली कहासुनी के चलते गोली मार दी थी, जिनमें से बुलाकी नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे इन आरोपियों को पुलिस ने बढ़ापुर इलाके से एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस की मानें तो ये रोहित विनीत और सुनील नाम के इन अभियुक्तों ने तीन बाइक सवार लोगों से रास्ता पूछा. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और कार सवार तीनों अभियुक्तों ने बाइक सवार दोनों लोगों पर गोलियां चला दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार तीनों अभियुक्त वहां से फरार हो गए. तो वहीं गोली लगे तीनों शख्स में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी
इस घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन किया गया. जिसमें बढ़ापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें शामिल थीं. हरियाणा जिले के रहने वाले आरोपी रोहित को एक ब्रीजा कार के साथ बढ़ापुर क्षेत्र में पढ़ने वाली नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है.