बिजनौर: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं जनपद बिजनौर में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान दूसरे दिन लोग नियमित रूप से संयम बरतते हुए मेडिकल स्टोर की दुकानों पर पहुंचे.
प्रशासन द्वारा निर्धारित दूरी के आधार पर लोग पहुंचकर मेडिकल स्टोर से जरूरी दवाओं को खरीदे. स्वास्थ्य विभाग कुछ मेडिकल स्टोरों को शहर में खोलकर बीमार लोगों को दवा उपलब्ध करा रही है.
मेडिकल स्टोर के दुकान खुले
21 दिनों के लॉकडाउन के दूसरे दिन जनपद की सभी दुकानें बंद रही. वहीं प्रशासन जरूरी सामानों को वाहनों से लोगों के पास पहुंचा कर बटवां रहे हैं. जिला प्रशासन ने शहर के कुछ प्रमुख मेडिकल स्टोरों को खोलने की अनुमति दे रखी है. इस अनुमति के दौरान मेडिकल स्टोर पर पहुंच रहे लोगों को प्रशासन के पैरामीटर के अनुसार डेढ़ मीटर की दूरी पर लाइन लगाकर दवा को खरीद रहे हैं.
जो भी जरूरी सामान है वह प्रशासन द्वारा तय गाड़ियों से लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे. कोई भी व्यक्ति और निश्चित रूप से घर से बाहर न निकले.
-विजय यादव, सीएमओ