बिजनौर: चांदपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद इकबाल ने बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया. इस होली मिलन समारोह में हिन्दू-मुस्लिम ने एक साथ होली मनाकर एकता की मिसाल पेश की. पूर्व विधायक ने सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि यह देश भाईचारे से चलेगा. आपस में मिलजुल कर ही देश को चलाया जा सकता है.
मोहम्मद इकबाल ने कहा कि मैंने समाज को एक संदेश देने की एक कोशिश की है. शिवसेना के जिला प्रमुख वीर सिंह ने कहा कि सरकारें आती हैं और जाती रहती हैं. राजनीतिक लोग कहीं भी अपनी राजनीति कर हमें एक-दूसरे के खिलाफ दुश्मन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपस में लोगों को मिलकर ही रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनीं समस्याएं