बिजनौर: जनपद में एक अपराधी का ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर प्रधान के पति के साथ-साथ पुलिस के आला-अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देरहा है. इस ऑडियो क्लिप को लेकर पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
थाना किरतपुर के गांव भनेड़ा के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर रियाज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर रियाज भनेड़ा के रहने वाले प्रधान पति और पुलिस के आला अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पता चला है कि रियाज हिस्ट्रीशीटर ने बीते 16 जुलाई को अपने तीन साथियों के साथ एक दुकान पर भी फायरिंग की थी. यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई थी. इसको लेकर गांव के प्रधान पति इख्तियार अहमद ने थाने में रियाज और उसके अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं अब प्रधान पति द्वारा समझौता न करने पर रियाज लगातार प्रधान पति को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा था. रियाज प्रधान पति इख्तियार और एसपी संजीव त्यागी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एसपी को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस हिस्ट्रीशीटर पर 30 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं.
इस ऑडियो को लेकर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक धमकी का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो को संज्ञान में लेकर थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.