बिजनौर: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में किसान 26 जनवरी को लाल किला पर होने वाली परेड में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में बिजनौर में शनिवार को जिले के किसानों ने ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी.
बिजनौर में आज अलग-अलग स्थानों से सेंट मेरिज चौराहे पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए. किसान 26 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, किसान दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करते रहेंगे.