बिजनौर : अपने आप को आईएएस और केंद्र सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय में अधिकारी बताकर ठगी करने वाली महिला को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह महिला जांच के नाम पर थाने में पुलिस से सुरक्षा मांगने के लिए आई थी, लेकिन शक होने पर जब पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वह फर्जी आईएएस अधिकारी है.
एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि महिला मीनाज शेख ने कुछ दिन पहले डीएम बिजनौर और उनको महिला बाल विकास कल्याण मंत्रालय केंद्र सरकार की अधिकारी बताते हुए एक मामले में जांच के लिए हल्दौर थाने से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. महिला ने बताया था कि वह जांच करने आ रही है. इस जांच को लेकर उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए.
एसपी ने बताया कि शक होने पर महिला की जांच कराई गई तो मामला संदिग्ध नजर आया. शनिवार को जब वह जांच के नाम पर फर्जी महिला अधिकारी सुरक्षा लेने के लिए हल्दौर थाने पहुंची तो पुलिस ने इनकी पूरी जानकारी करने के बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान इस फर्जी महिला अधिकारी ने अपना नाम मीनाज शेख बताया और कहा कि वह मुंबई के पुणे की रहने वाली है.
महिला के पास से पुलिस ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया महिला बाल विकास मंत्रालय का एक आई कार्ड, गाड़ी पर लगी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के नाम की प्लेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, मीनाज शेख नाम की महिला अपने साथी नासिर अंसारी के साथ मिलकर जांच के नाम पर ठगी का काम करती थी. साथ ही जांच करने गए घरों के परिजनों पर दबाव बनाने के साथ-साथ उन से रुपये वसूलने का काम काफी समय से वह कर रही थी. पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि साथी नासिर अंसारी को पुलिस तलाश कर रही है.