बिजनौर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के पतिया पाड़ा प्राइमरी स्कूल में एक युवक की गर्दन कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
स्कूल में शव मिलने से हड़कंप
- बिजनौर के चांदपुर मोहल्ला कटारमल का रहने वाला मोहम्मद आसिम दो दिन से लापता था.
- सोमवार की सुबह स्कूल खोलने पर उसका शव स्कूल के क्लास में मिलने से स्कूल सहित गांव में सनसनी फैल गई.
- शिक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के घरवालों को सूचना दी.
- मृतक के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
- गुस्साए परिजनों ने चांदपुर रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया.
- पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया और हत्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: गबन करने वाले चालक और परिचालक गिरफ्तार
मौजा कटारमल थाना चांदपुर में एक व्यक्ति का शव मिला है. उसके गले पर ब्लेड का निशान है और उसके हाथ के पास से ब्लेड बरामद हुआ है. युवक नशे का आदी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच कराई जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा, एसपी सिटी