बिजनौर: जिले में गंगा नदी के उस पार खेती करने गए दो किसानों की गंगा में डूब कर मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला. एक नौजवान युवक गंगा में नहाने के लिए गया था, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति खेती करने के लिए गंगा के उस पार जा रहा था. इस हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिजनौर में गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद दो दर्जन से ज़्यादा गांव में घरों से लेकर सड़को तक कई कई फीट पानी भरा हुआ है. आलम ये है कि बाढ़ के आने से मेरठ जाने वाली सड़क पानी के सामने टूट चुकी है. गंगा किनारे की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है. साथ ही बिजनौर के जलीलपुर बाढ़ ग्रस्त इलाके में 45 वर्षीय नाहर सिंह किसान की बाढ़ की चपेट में आने से मौत हो गई है, जबकि रामगंगा नदी में नहाने गया 15 वर्षीय बालक अंकुश भी गंगा के बढ़े जलस्तर में बह गया.
इसे भी पढ़ें- सैर पर निकले युवकों की बोलेरो गोमती में गिरी, एक की मौत
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह बताया कि एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों ने दोनों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका. पुलिस प्रशासन लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाको में घूमने, नहाने और पिकनिक स्पॉट न बनाने की नसीहत दे रहा है.