बस्ती : बस्ती जिले के डीएम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब धरने पर बैठा एक परिवार आत्मदाह का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से पहले ही रोक लिया. इस दौरान राजस्व अधिकारी अनीता यादव ने पीड़ित परिवार को काफी समझाने का प्रयास किया, कि वो धरना खत्म कर दें. मगर पीड़ित परिवार ने न्याय नहीं मिलने का हवाला देते हुए धरना खत्म करने से साफ मना कर दिया.
आपको बता दें, जमीन के विवाद को लेकर एक परिवार पिछले 3 दिन से डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है, लेकिन किसी अधिकारी ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने के प्रयास में था, लेकिन पुलिस कर्मियों की मदद से उसे ऐसा करने से रोक दिया गया. मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर जिला प्रशासन ने ही दबंगों का कब्जा करा दिया है. वो लोग जब अपनी जमीन दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर कई बार जिला प्रशासन से मांग किए, लेकिन प्रशासन जांच के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वासन दिए जा रहा है.
दरअसल, पीड़ित परिवार काफी दिनों से आला अधिकारियों का दरवाजा खट-खटा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मजबूर होकर वे जिलाधिकारी कार्यालय पर पिछले 3 दिनों से पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं. बता दें कि बस्ती जिले के सदर तहसील क्षेत्र के मूड़घाट निवासी सुशीला देवी अपने पति व बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी हुई हैं. सुशीला देवी ने बताया कि मेरे बैनामे की जमीन से जबरदस्ती दबंगों ने खड़ंजा निकलवा दिया है. इस मामले में कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुशीला देवी ने बताया कि खड़ंजा निकालने वाले काफी दबंग किस्म के हैं. वे सभी एक साथ मिलकर पुलिस व प्रशासन की मदद से जबरदस्ती उनसे दस्तखत करवा कर रास्ता कायम करवा लिए. सुशीला देवी ने इस मामले में जिलाधिकारी व सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी
यह मामला योगी सरकार के उस दावे की पोल खोलती नजर आ रही है, जिसमें एन्टी भू-माफियाओं के खिलाफ बने कानून में कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई को लेकर एक तरफ सरकार जहां पीठ थपथपा रही है, वहीं बस्ती सहर के सदर विधानसभा सभा के मूड़घाट गांव में रहने वाला एक पीड़ित परिवार न्याय के लिए अफसरों से गुहार लगा रहा है. पीड़ित परिवार के अनुसार, इस परिवार की जमीन पर दबंगों ने कब्जा तक कर लिया है और प्रशासन उन्हें न्याय देने के बजाए सिर्फ आश्वासन दे रहा है.