ETV Bharat / state

बस्ती : आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख - up news

गर्मी की शुरुआत होते ही किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी साल भर की मेहनत आग में बर्बाद हो रही है. मंगलवार देर शाम जिले के महुघाट गांव में हाईटेंशन तार की चिनगारी से 6 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

आग लगने से गेहूं की फसल हुई तबाह
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:22 PM IST

बस्ती: जिले में मंगलवार देर शाम महुघाट गांव में हाईटेंशन तार की चिनगारी से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में हर दिन किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

आग से तबाह हुई गेहूं की फसल

  • जनपद के महुघाट गांव के खेत में लगी आग.
  • हाईटेंशन तार की चिनगारी से लगी आग की वजह से छह बीघा गेहूं जलकर राख हो गया.
  • घंटो इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई.
  • मजबूरी में ग्रामीणों ने देसी तरीके से झाड़ के सहारे आग बुझाई.
    आग लगने से गेहूं की फसल हुई तबाह.

बड़े अरमान से फसल पैदा की थी और एक चिनगारी ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. बच्चे और परिवार का पालन अब मुश्किल होगा. जमा पूंजी कुछ भी नहीं बची. आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड नाकाम साबित हो रहे हैं.

-ग्रामीण

बस्ती: जिले में मंगलवार देर शाम महुघाट गांव में हाईटेंशन तार की चिनगारी से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में हर दिन किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

आग से तबाह हुई गेहूं की फसल

  • जनपद के महुघाट गांव के खेत में लगी आग.
  • हाईटेंशन तार की चिनगारी से लगी आग की वजह से छह बीघा गेहूं जलकर राख हो गया.
  • घंटो इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई.
  • मजबूरी में ग्रामीणों ने देसी तरीके से झाड़ के सहारे आग बुझाई.
    आग लगने से गेहूं की फसल हुई तबाह.

बड़े अरमान से फसल पैदा की थी और एक चिनगारी ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. बच्चे और परिवार का पालन अब मुश्किल होगा. जमा पूंजी कुछ भी नहीं बची. आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड नाकाम साबित हो रहे हैं.

-ग्रामीण

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

आग से सब कुछ तबाह

गर्मी की शुरुवात होते ही किसानों के लिए मुश्किल बाद गई है, उनकी साल भर की मेहनत आग में बर्बाद हो रही, हर रोज आग से गेहूं की फसल राख होने की खबर कही न कही से आ रही है, आज देर शाम 5 बजे जिले के हर्रिया थाना एरिया के महुघाट गांव में हाई टेंशन तार की चिंगारी से 6 बीघा गेहूं की फसल जल कर स्वाहा हो गई, जब तक आग पर ग्रामीण काबू पाते फसल जल चुकी थी, दरअसल ग्रामीणों ने देखा कि खेत मे आग लग गई है तो वो सबसे पहले दमकल को मौके पर बुलाने के लिये फ़ोन किए, मगर घंटो इंतेज़ार के बाद भी फायर ब्रिगेड नही आई, और मजबूरी में ग्रामीण किसी तरह से हाथ मे देसी तरीके से झाड़ के सहारे आग बुझाया,


Body: लेकिन तब तक गेहूं की तैयार फसल काफी जल चुकी थी, पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने बड़े अरमान से फसल पैदा की ओर एक चिंगारी ने उनकी पूरी मेहनत बेकार कर दी, कहा कि अब उनके बच्चे और परिवार क्या खाएंगे, जब उनकी जमा पूंजी कुछ बचा ही नही, बहरहाल आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है और जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड की तैयारी नाकाफी साबित हो रहे, 


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.