ETV Bharat / state

रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया: दयाशंकर सिंह - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है. यह बात गुरुवार को बस्ती पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जल्द 1 हजार बसें खरीदेगा.

etv bharat
transport minister dayashankar singh
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:58 PM IST

बस्ती: गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. सुबह से इस बात की चर्चा थी कि यूपी परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. कहा जा रहा था कि एसी बसों का किराया लगभग 7 फीसदी और साधारण बसों का किराए में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बस्ती में दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की बात का खंडन किया.

जानकारी देते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है. यूपी परिवहन जो कमाता है, उसी से चलता है. सरकार से यूपी परिवहन निगम को कोई अलग से बजट नहीं मिलता है. निगम को ठीक तरीके से चलाने के लिए आगे योजना बनाकर बसों का किराया बढ़ाया जा सकता है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में महज 7 फीसदी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है और बाकी के 93 फीसदी प्राइवेट बसों का संचालन होता है. इसलिए हम प्राइवेट बसों से खुद की तुलना नहीं कर सकते हैं. यात्रियों को सुविधाएं देकर हम उनके सफर को बेहतर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर को लेकर नहीं होगा विवाद, मुसलमान बीजेपी के साथ: केशव प्रसाद मौर्य

आने वाले समय में यूपी परिवहन निगम 1 हजार बसें खरीदेगा. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में जितनी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही हैं. उसकी आधी भी मध्य प्रदेश या उत्तराखंड में नहीं मिल रही हैं. उनके पास इतनी बसें भी नहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. सुबह से इस बात की चर्चा थी कि यूपी परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. कहा जा रहा था कि एसी बसों का किराया लगभग 7 फीसदी और साधारण बसों का किराए में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बस्ती में दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की बात का खंडन किया.

जानकारी देते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है. यूपी परिवहन जो कमाता है, उसी से चलता है. सरकार से यूपी परिवहन निगम को कोई अलग से बजट नहीं मिलता है. निगम को ठीक तरीके से चलाने के लिए आगे योजना बनाकर बसों का किराया बढ़ाया जा सकता है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में महज 7 फीसदी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है और बाकी के 93 फीसदी प्राइवेट बसों का संचालन होता है. इसलिए हम प्राइवेट बसों से खुद की तुलना नहीं कर सकते हैं. यात्रियों को सुविधाएं देकर हम उनके सफर को बेहतर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर को लेकर नहीं होगा विवाद, मुसलमान बीजेपी के साथ: केशव प्रसाद मौर्य

आने वाले समय में यूपी परिवहन निगम 1 हजार बसें खरीदेगा. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में जितनी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही हैं. उसकी आधी भी मध्य प्रदेश या उत्तराखंड में नहीं मिल रही हैं. उनके पास इतनी बसें भी नहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.