ETV Bharat / state

बस्ती में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत - एसएचओ शैलेश सिंह

बस्ती में भीषण सड़क हादसा
बस्ती में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:45 AM IST

22:10 November 03

बस्ती में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

बस्ती: अयोध्या में पांच कोशी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए हर जिले से राम भक्त पहुंचते हैं. बस्ती जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महाराजगंज कस्बे के तीन युवक एक ट्रेलर की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे. जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक अयोध्या में चल रही परिक्रमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

बस्ती जिले में फोरलेन पर हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के पास गुरुवार की रात ढाबे के सामने बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों की बाइक ट्रेलर में आगे के हिस्से में फंस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई. ये तीनों युवक भी उसी में फंसे हुए थे. तीन दोस्तों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़-आगरा में तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे पर पलटी, चालक फरार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर के अंकित मिश्रा (24), रंजीत (18) और दीपक एक ही बाइक पर सवार होकर अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने जा रहे थे. देर रात हरैया थाने के बिजरा गांव के सामने स्थित गजानन ढाबा के पास पीछे से पहुंचे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार अंकित मिश्रा और रंजीत काफी दूर तक घसिटते हुए आगे तक चले गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पीछे से दूसरी बाइक पर आ रहे इनके गांव के तीन अन्य लोगों ने आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल दीपक को सीएचसी हरैया पहुंचाया. लेकिन, दीपक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

इस मामले में एसएचओ शैलेश सिंह ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था. पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. हादसे की सूचना पाकर तीनों के परिवार में कोहराम मच गया. साथ जाने के लिए दूसरी बाइक से निकले लोगों का भी रो रोकर बुरा हाल है. माना जा रहा है कि ढाबे पर मुड़ने के चक्कर में बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई. घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में मारी टक्कर, 9 लोग घायल

22:10 November 03

बस्ती में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

बस्ती: अयोध्या में पांच कोशी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए हर जिले से राम भक्त पहुंचते हैं. बस्ती जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महाराजगंज कस्बे के तीन युवक एक ट्रेलर की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे. जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक अयोध्या में चल रही परिक्रमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

बस्ती जिले में फोरलेन पर हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के पास गुरुवार की रात ढाबे के सामने बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों की बाइक ट्रेलर में आगे के हिस्से में फंस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई. ये तीनों युवक भी उसी में फंसे हुए थे. तीन दोस्तों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़-आगरा में तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे पर पलटी, चालक फरार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर के अंकित मिश्रा (24), रंजीत (18) और दीपक एक ही बाइक पर सवार होकर अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने जा रहे थे. देर रात हरैया थाने के बिजरा गांव के सामने स्थित गजानन ढाबा के पास पीछे से पहुंचे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार अंकित मिश्रा और रंजीत काफी दूर तक घसिटते हुए आगे तक चले गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पीछे से दूसरी बाइक पर आ रहे इनके गांव के तीन अन्य लोगों ने आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल दीपक को सीएचसी हरैया पहुंचाया. लेकिन, दीपक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

इस मामले में एसएचओ शैलेश सिंह ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था. पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. हादसे की सूचना पाकर तीनों के परिवार में कोहराम मच गया. साथ जाने के लिए दूसरी बाइक से निकले लोगों का भी रो रोकर बुरा हाल है. माना जा रहा है कि ढाबे पर मुड़ने के चक्कर में बाइक ट्रेलर की चपेट में आ गई. घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में मारी टक्कर, 9 लोग घायल

Last Updated : Nov 4, 2022, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.