बस्ती: जिले में पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया गैंगस्टर सरामपुर थानांतर्गत खम्हरिया बाजार में दो सितंबर 2019 को बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी विजय बहादुर उर्फ मखनू (50) की हत्या में शामिल था. जिसपर पुलिस ने दस हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि एक सितंबर 2019 को कुनाल ने उसे अयोध्या बुलाया. यहां विजय प्रताप वर्मा के करीबी अमित वर्मा के जरिए मखनू की हत्या की साजिश रची गई. अगले दिन दो सितंबर को कुनाल सिंह के साथ बाइक से मनीष परसरामपुर के खम्हरिया पहुंचा था. मनीष बाइक चला रहा था. कुछ देर बाद कुनाल सिंह मोरंग का रेट पूछने के बहाने मखनू के करीब गया और गोली मार दी. इसके बाद दोनों बाइक से भाग निकले थे. मनीष बस पकड़ कर गोंडा होते हुए बलरामपुर चल गया था. कुनाल ने इसके लिए मनीष को पांच हजार रुपया दिया था.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर: चोरी की शिकायत करने पर सौतेले भाई ने की बहन की हत्या