ETV Bharat / state

प्रदेश में जंगलराज कायमः नरेश उत्तम

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:48 PM IST

यूपी के बस्ती में शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं बची है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

बस्ती: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शुक्रवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बस्ती पहुंचें. वहां उन्होंने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

एमएलसी चुनावों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं से मिले प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

प्रदेश में महिलाएं असुरक्षितः उत्तम
जनपद में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का जीवन असुरक्षित है. बेटियों-बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यदि बेटियां अपनी आवाज उठाती हैं तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. यही नहीं पीड़ितों पर उल्टे मुकदमें दर्ज कर दिये जाते हैं.

'प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त'
बैठक में नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में आलम यह है कि अगर जनता पीड़ित परिवार को न्याय के लिए बातें उठाती है तो उन पर प्रदेश सरकार लाठियां चलवा देती है. यहीं नहीं संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है, कानून नाम की कोई चीज नहीं बची.

भाजपा ने की लापरवाही
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 22 मार्च को उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यु लागू हुआ. 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा था 21 दिन में हम कोरोना को खत्म कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन बीजेपी सरकार सही से लागू नहीं कर पाई. देश में कोरोना महामारी में बीजेपी सरकार ने घोर लापरवाही की. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लोग जो दूसरी बीमारी से पीड़ित थे, दवा के अभाव में मौत के मुंह में समा गए. कोरोना को रोकने का बीजेपी का दावा खोखला निकला.

बस्ती: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शुक्रवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बस्ती पहुंचें. वहां उन्होंने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

एमएलसी चुनावों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं से मिले प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

प्रदेश में महिलाएं असुरक्षितः उत्तम
जनपद में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का जीवन असुरक्षित है. बेटियों-बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यदि बेटियां अपनी आवाज उठाती हैं तो उन्हें डराया धमकाया जाता है. यही नहीं पीड़ितों पर उल्टे मुकदमें दर्ज कर दिये जाते हैं.

'प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त'
बैठक में नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में आलम यह है कि अगर जनता पीड़ित परिवार को न्याय के लिए बातें उठाती है तो उन पर प्रदेश सरकार लाठियां चलवा देती है. यहीं नहीं संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है, कानून नाम की कोई चीज नहीं बची.

भाजपा ने की लापरवाही
कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 22 मार्च को उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यु लागू हुआ. 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा था 21 दिन में हम कोरोना को खत्म कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन बीजेपी सरकार सही से लागू नहीं कर पाई. देश में कोरोना महामारी में बीजेपी सरकार ने घोर लापरवाही की. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लोग जो दूसरी बीमारी से पीड़ित थे, दवा के अभाव में मौत के मुंह में समा गए. कोरोना को रोकने का बीजेपी का दावा खोखला निकला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.