ETV Bharat / state

बस्ती: जिला जेल में सांपों का कहर, सर्प दंश से एक कैदी की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:15 PM IST

यूपी के बस्ती जिला जेल में सांपों का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते 10 दिनों के अंदर तीन बंदियों को सांपों ने डस लिया, जिसमें एक की मौत हो गई. जिला जेल पहुंचे सपेरों ने चार जहरीले सांप पकड़े. इसके बाद बंदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

बस्ती जिला जेल में सांपों का आतंक.

बस्ती: जिले की जेलों में इन दिनों जहरीले सांपों का आतंक देखने को मिल रहा है. जेल के अंदर अब कैदी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. मंगलवार को जिला कारागार में सपेरों ने चार जहरीले सांप पकड़े. अब तक तीन बंदियों को जहरीले सांप डस चुके हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है.

बस्ती जिला जेल में सांपों का आतंक.
जेल प्रशासन ने सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरों ने जहरीले सांपों को दो जोड़े को पकड़ा. जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बीते 10 दिनों के अंदर तीन बंदियों को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा.

इसमें से एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. जेल से चार जहरीले सांपों को पकड़े जाने के बाद बंदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बस्ती: जिले की जेलों में इन दिनों जहरीले सांपों का आतंक देखने को मिल रहा है. जेल के अंदर अब कैदी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. मंगलवार को जिला कारागार में सपेरों ने चार जहरीले सांप पकड़े. अब तक तीन बंदियों को जहरीले सांप डस चुके हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है.

बस्ती जिला जेल में सांपों का आतंक.
जेल प्रशासन ने सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरों ने जहरीले सांपों को दो जोड़े को पकड़ा. जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बीते 10 दिनों के अंदर तीन बंदियों को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा.

इसमें से एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. जेल से चार जहरीले सांपों को पकड़े जाने के बाद बंदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- जेल में जहरीले सांपो की घुसपैठ

एंकर- अंग्रेजो के जमाने के जेल में इन दिनों जहरीले सांपो ने घुसपैठ कर दी है और जेल के अंदर अब कैदी भी सुरक्षित नही रह गए है, जिला कारागार बस्ती में सपेरों ने चार जहरीले सर्प पकड़े। आधा दर्जन सपेरों ने तीन घंटे तक बीन बजाकर इन जहरीले सांपों को पकड़े में सफलता पाई।जेल में बंदियों का जीवन खतरे में हैं। उनका खतरा इंसानों से नहीं बल्कि जहरीलों सर्पो से है। अब तक तीन बंदियों को जहरीले सर्प डंस चुके हैं जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में जेल प्रशासन ने सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया। दोपहर 12 बजे आधा दर्जन सपेरे कारागार पहुंचे। सपेरों ने आते ही जेल के अंदर बीन बजानी शुरू कर दी। इसके बाद लगातार तीन घंटे तक वे बीन बजाते रहे। बीन की आवाज सुनकर जहरीले सांपों का दो जोड़ा निकलकर बाहर आ गया। सपेरे ने चारों को पकड़ कर अपनी पोटली में डाल लिया और उनको कारागार से बाहर ले आए। जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक एक पखवारे के भीतर तीन बंदियों को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा।


Body:जिसमें से एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो चुकी है। एक बंदी को सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। एक अन्य बंदी सर्पदंश का शिकार हुआ था उसका इलाज जेल हास्पिटल में कराया जा चुका है। सर्पदंश की जेल के भीतर हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आधा दर्जन सपेरों को बुलाया था। जेल से 4 जहरीले सांपों को पकड़े जाने के बाद बंदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

बाइट- सतीश चंद्र त्रिपाठी......जेलर


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.