बस्ती: 17 दिन बाद भी ICICI बैंक लूटकांड में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जबकि ICICI बैंक लूटकर भागते समय बाइक सवार लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए थे. लूटेरों का हौसला इतना बुलंद था कि लूट के बाद पचपेडिया रोड पर लुटेरे दोबारा आये थे, जिसका फुटेज भी पुलिस के पास है. इसके बाद भी पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में असफल है.
पुलिस का कहना है कि वारदातों में संलिप्त बाइक सवार बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है, लेकिन खुलासे में देरी, पुलिस पर सवाल जरूर खड़े कर रही है.
48.24 लाख की हुई थी लूट
6 दिसंबर को जनपद हाई अलर्ट पर था. मालवीय रोड स्थित होटल महाराजा के नीचे ICICI बैंक में बाइक सवार चार लुटेरों ने दो ग्राहकों के पैसे समेत 48.24 लाख रुपये लूट लिए थे. दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया था. लूटकांड के पर्दाफाश के लिए बस्ती सहित छह जिलों की पुलिस टीमें लगाई गई हैं. एसटीएफ की टीमें भी इसमें लगाई गई हैं. दो बार एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश टीम के साथ बैंक लुटेरों के बारे में साक्ष्य इकट्ठा करने आ चुके हैं.
खुलासे के लिए लगाई गईं 7 टीमें
जांच में पता चला कि बस्ती में हुई लूट की इस घटना में शामिल लुटेरों ने ही टांडा, आंबेडकर नगर और फरेंदा, महराजगंज में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. तीनों घटनाओं में लूट का तरीका और बाइक सवार बदमाशों की स्टाइल एक जैसी पाई गई है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि बैंक लूटकांड मामले में पुलिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. घटना के बाद से ही सात टीमें लगातार इस पर काम कर रही हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मेरे द्वारा की जा रही है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि लूट की घटनाओं में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है. बस्ती के आसपास के जिलों में पहले बैंक लूट की घटित घटनाओं में शामिल रहे अपराधी भी जांच की परिधि में है. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा किया जाएगा.