बस्ती: हरैया थाना क्षेत्र का एक मजदूर गांव के ही ठेकेदार के साथ मजदूरी करने तेलंगाना गया था, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
जाने पूरा मामला-
- मामला हरैया थाना अंतर्गत लबदहा गांव का है.
- गांव का बिरजू पुत्र शंकर गांव के ही एक ठेकेदार के साथ तेलांगाना में मजदूरी करने गया था.
- यहां बिरजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- सूचना मिलने पर परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया.
- शुक्रवार की देर रात मजदूर का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा.
- रविवार को परिजनों ने संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया.
- मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी जगदंबा सिंह और थानाध्यक्ष ओपी सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
- एसडीएम ने मृतक की विधवा को कृषक बीमा,पारिवारिक लाभ तथा विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.
बिरजू की पत्नी की तबीयत खराब थी, इसलिए वह ठेकेदार से मजदूरी का पैसा मांगने गया था. इस बात से नाराज होकर ठेकेदार अखिलेश ने बिरजू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या से गुस्साए परिजन संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर शव रखकर हंगामा कर रहे थे, उनको किसी तरह समझाकर शान्त कराया गया, आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-जगदम्बा, जिलाधिकारी