ETV Bharat / state

बस्ती: 'ODOP' से मिलेगा लोगों को रोजगार, सरकार देगी अनुदान - people will get employment with odop

लॉकडाउन के कारण बस्ती के कई लोगों का रोजगार ठप हो गया है. इसको देखते हुए सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के तहत स्वरोजगार के लिए अनुदान देगी.

सरकार स्वरोजगार के लिए अनुदान देगी
सरकार स्वरोजगार के लिए अनुदान देगी
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:35 AM IST

बस्ती: कोरोना वायरस महामारी का असर रोजगार पर भी पड़ रहा है. आज स्थिति ये है कि जो लोग बाहर कमा रहे थे वो घर लौट रहे हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का खड़ा हो गया है. फिलहाल तो सरकार सभी निराश्रितों के भोजन की व्यवस्था कर ही रही है. इसके साथ ही सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' (ODOP) योजना के तहत अपने जिले में ही स्वरोजगार देने की तैयारी कर रही है.

इस योजना के तहत लोग सरकार से अनुदान लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं. इतना ही नहीं जनपद के बेरोजगार व्यक्ति प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत भी ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं.

अब ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये कर्ज दिया जा सकता है. इसमें 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है.

आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए

इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल और शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल होना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये का कर्ज दिया जाता है. इसमें कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है. वहीं एक जनपद एक उत्पाद योजना में 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक उद्योग, सेवा, व्यवसाय शुरू करने के लिए कर्ज के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें भी 10 से 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है.

बस्ती: कोरोना वायरस महामारी का असर रोजगार पर भी पड़ रहा है. आज स्थिति ये है कि जो लोग बाहर कमा रहे थे वो घर लौट रहे हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का खड़ा हो गया है. फिलहाल तो सरकार सभी निराश्रितों के भोजन की व्यवस्था कर ही रही है. इसके साथ ही सरकार ने 'एक जिला एक उत्पाद' (ODOP) योजना के तहत अपने जिले में ही स्वरोजगार देने की तैयारी कर रही है.

इस योजना के तहत लोग सरकार से अनुदान लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं. इतना ही नहीं जनपद के बेरोजगार व्यक्ति प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत भी ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं.

अब ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये कर्ज दिया जा सकता है. इसमें 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है.

आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए

इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल और शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल होना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये का कर्ज दिया जाता है. इसमें कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है. वहीं एक जनपद एक उत्पाद योजना में 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक उद्योग, सेवा, व्यवसाय शुरू करने के लिए कर्ज के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें भी 10 से 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.