बस्ती: महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज और ओपेक चिकित्सालय कैली में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है. उनका ऑनलाइन पर्चा नहीं बन पा रहा. अस्पताल के अन्य कार्य भी बाधित हो रहे हैं. मरीज निराश होकर लौटने पर मजबूर हैं. वहीं हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग है कि चिकित्सक और मैनेजर की तरह ही उनका भी समायोजन किया जाए.
- उत्तर प्रदेश हेल्थ परियोजना के तहत बस्ती मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स, वॉर्ड ब्वॉय, रजिस्ट्रेशन क्लर्क, स्टोर कीपर, एमआरडी क्लर्क समेत अन्य पदों पर 87 कर्मचारी भर्ती किये गये थे.
- यह कर्मचारी सालों से यहां कार्यरत हैं और लंबे समय से ये कर्मी खुद को समायोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं.
- सोमवार को कर्मचारियों ने कामकाज बन्द कर ओपीडी के सामने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया.
- कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह सब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.
कर्मियों का कहना है कि हमेशा मन में ड्यूटी को लेकर भ्रम रहता है. आउट सोर्स के जरिये वे लोग काम कर रहे है, हर बार मार्च तक नौकरी बढ़ा दी जाती है,जबकी काम नियमित कर्मचारी की तरह वो लोग करते हैं. इसलिये अब बिना समायोजन के अब बात नहीं बनेगी. शासन शीघ्र निर्णय करे. कर्मियों ने कहा मांग पूरी होने तक लड़ाई जारी रहेगी. जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.